डिप्रेशन, चिंता और अवसाद जैसी समस्याओं से परेशान लोग ले रहे लाभ

भोपाल-कोरोना वायरस को लेकर आमजन विशेषकर युवाओं ,बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं की मनोस्थिति पर भी प्रभाव पड़ने की संभावना बन रही है। लॉकडाउन के कारण घर में होने के कारण कई लोग मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। जिसे लेकर ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान, सौंसर ने छिंदवाड़ा जिले के नागरिकों के लिए एक मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन शुरू की हैं। जिसमें संस्था के संजीवनी सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के सदस्य उचित सलाह देंगे। प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से 05 बजे तक यह हेल्पलाइन सुविधा नागरिकों को उपलब्ध होगी। संस्था प्रमुख श्यामराव धवले ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का सामान्य जनता की मनोस्थिति पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इंडियन साइकियाट्रिक सोसायटी के सर्वे मुताबिक कोरोना वायरस आने के बाद देश में मानसिक रोगों से पीड़ित मरीजों की संख्या 15 से 20 फीसदी तक बढ़ गई हैं। सर्वे बताता हैं कि मरीजों की संख्या एक हफ्ते के अंदर बढ़ी हैं और वैश्विक महामारी इसका एक कारण हो सकता हैं। लोगों में लॉकडाउन के चलते बिजनेस ,नौकरी ,कमाई ,बचत और यहां तक कि मुलभुत संसाधन खोने का डर भी इसका कारण माना जा रहा हैं। ऐसी स्थिति में डर के माहौल में घबराहट, बेचैनी होना, अनिश्चित भविष्य की आशंका से ग्रसित हो जाना, महामारी से ग्रसित होने का भय होना जैसे लक्षण व्यक्ति की मनोस्थिति पर विपरीत प्रभाव डाल सकते हैं। सामान्य फ्लू, गला दर्द को भी महामारी समझकर ऐसे व्यक्ति अत्यधिक डर जाते हैं। समाज के किसी व्यक्ति के अनुचित व्यवहार के प्रति अत्यधिक गुस्सा अथवा चिड़चिड़ापन दिखाना, अनावश्यक भ्रम की वजह से मानसिक तनाव में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि मनोस्थितियां भी व्यक्ति के स्वास्थ्य और सोच को प्रभावित कर सकती है। ऐसी परिस्थितियों में व्यक्ति को मानसिक स्वास्थ्य सलाह देने के लिए यह विशेष मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन की सुविधा शुरू की गई है।
बॉक्स
छिंदवाड़ा जिले के किसी भी नागरिक को जो कोराना (कोविड-19) आपदा के कारण तनाव, चिंता, भय, उदासी एवं अन्य मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहा हो तो वह संस्था के प्रकाश गौरखडे के 07000183949, विजय वनकर के 07415579788,अरुण शेंडे के 06263613111,राहुल यमदे के 09752707796 और अक्षय धूंडे के 09589556810 में से किसी के भी मोबाइल नंबर पर सुबह 11 से 05 बजे तक संपर्क कर अपनी समस्या बताकर सलाह ले सकते हैं।