चौपालियों का मीडिया उत्सव : मीडिया महोत्सव
31 मार्च और 01 अप्रैल को भोपाल में होगा मीडिया और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दिग्गजों का जुटान l सहभागिता के लिए पंजीयन करें –
https://docs.google.com/forms/d/14a5DF8faD4SJ71kN3TgUoZcRaB2yS3WRZMwFaiaBi10/prefill
भोपाल l मीडिया जगत की स्थितियों से आप सुपरिचित हैं l मीडिया और समाज के संबंधों की बेहतरी के लिए वर्ष 2012 में मीडिया चौपाल की शुरुआत हुई थी l तब से अब तक भोपाल (2012-13), दिल्ली (2014), ग्वालियर (2015), हरिद्वार (2016) और चित्रकूट (2017) में आयोजित होता रहा है l एक सर्वथा नए स्वरुप, विस्तार, व्यापकता और प्रभावोत्पकता के साथ ‘’मीडिया महोत्सव” का प्रारम्भ भोपाल में किया जा रहा है l मीडिया महोत्सव का उद्देश्य मीडिया का मानवीकीकरण, भारतीयकरण, सामाजीकरण और सकारात्मकता है l संचारकों का नेट्वर्किंग, क्षमता संवर्धन और सशक्तिकरण भी मीडिया महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य है l चूंकि भोपाल देश के लगभग केंद्र में है l यहाँ साहित्य-संस्कृति, मीडिया, ज्ञान-विद्या-शिक्षा और परिवर्तन के लिए चिंतन, विमर्श, आन्दोलन, मंथन की सुदीर्घ परम्परा रही है l जैसे जयपुर में लिटरेचर फेस्टिवल (साहित्य महोत्सव) स्थापित और ख्यात हो चुका है, वैसे ही भोपाल में मीडिया महोत्सव (मीडिया फेस्टिवल) स्थापित और ख्यात हो यह हम सभी की आकांक्षा है l सभी के सहयोग और सद्प्रयासों से यह आयोजन आने वाले समय में विश्व ख्याति अर्जित
करेगा l आयोजन को सफल, सार्थक, गरिमामय, प्रभावकारी, परिणामदायी और लक्ष्यसिद्ध होने के लिए सभी चौपालियों की उपस्थिति भूमिका आवश्यक है l इस आयोजन से न सिर्फ संचारकों, मीडिया कर्मशीलों और अध्येताओं को प्रेरणा और दिशा-दर्शन मिलेगी, बल्कि आमजन को सामाजिक और राष्ट्रीय दायित्व के निर्वहन में सहयोग प्राप्त होगा l
मेरी व मेरे समूह की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित।
Reg please accept my reg thanks
I can not get my Gmail account registered.
Sir my registration is not done due to some reason please tell me the exact process
मैं भी आ रही हूं।
bgverma0512@gmail.com
Surely would like to be party to that, email me the details.
आदरणीय अनिल सौमित्र जी, मैं भोपाल में आयोजित मीडिया महोत्सव में शामिल हो रहा हूँ. उम्मीद है हर बार की तरह, इस बार भी महोत्सव की सार्थकता रहेगी.
धन्यवाद
Bahut sarahniy
नमस्कार भाईसाहब,
में भी भोपाल में आयोजित मिडिया महोत्सव में शामिल होना चाहती हूँ. कृपया मेरा भी स्थान आरक्षित करने की कृपा करे.
सदर ,धन्यवाद.
सर आपके सानिध्य में मीडिया की बारिकी समझने के लिए में आतुर हूँ।
चौपाल 2018 को हार्दिक शुभकामना …
I will come
Dr Shashi Tiwari
Kindly send registration form
मैंने अपना पंजीयन सुनिश्चित कर लिया है.
मेरा और मेरे समूह के साथियों का पंजीयन भी सुनिश्चित करें
सहभागी होने के लिए कृपया पंजीयन करें
http://www.spandanfeatures.com/media-chaupal-registration/
मीडिया महोत्सव – 2018
संचारकों का जुटान – 31 मार्च-01 अप्रैल, 2018
मीडिया चौपाल से मीडिया महोत्सव : संचारकों के सशक्तिकरण की कवायद
मीडिया महोत्सव का आयोजन
31 मार्च-01 अप्रैल, 2018 (चैत्र पूर्णिमा- वैशाख कृष्ण प्रथमा, विक्रम संवत 2075)
को भोपाल (मध्यप्रदेश, भारत) स्थित ‘मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् परिसर में होगा l
मीडिया चौपालों की सफलता ने मीडिया महोत्सव के लिए प्रेरित किया। तय यह हुआ कि वर्ष भर देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग मुद्दों पर क्षेत्रीय स्तर पर छोटे-बड़े मीडिया चौपालों का आयोजन होगा। फिर साल के अंत में देशभर के चौपाली मीडिया महोत्सव के लिए जुटेंगे। इसमें पत्र-पत्रिका, रेडियो-टेलीविजन, वेब-ब्लॉग व डिजिटल माध्यमों के कर्मशील तो होंगे ही साहित्य-सिनेमा, कला-संस्कृति के धर्मी भी होंगे। पुस्तकों और फिल्मों का प्रदर्शन भी होगा और रंगकर्म की प्रस्तुति भी। संचार माध्यमों की पुरातन और नूतन विधाओं का संयोग होगा यह मीडिया महोत्सव। इस बार मीडिया महोत्सव भारत की सुरक्षा पर केन्द्रित है। मीडिया क्षेत्र में रूचि रखने वाले विद्यार्थी, अध्येता, अध्यापक, पत्रकार, साहित्यकार, ब्लॉगर, वेब संचालक, लेखक, मीडिया एक्टिविस्ट, संचारक, मत-निर्माता, रंगकर्मी, कला-धर्मी मीडिया महोत्सव में सहभागी हों यही प्रयास है ।
I will come