गांव की बेटी ने रचा इतिहास

अजय सिंह, सिवनी-मालवा
प्रतिभाएं तो प्रतिभाएं हैं, वह कहीं भी जन्म ले सकती हैं। ऐसा ही कुछ चमत्कार कर दिखाया है, सिवनी-मालवा जैसे छोटे से नगर की एक मध्यम परिवार की बेटी मोनिका मालवीय ने। मोनिका के फाॅर्मूले से बने फ्यूल से अब राकेट आसमान से उड़ेगा। स्थानीय टैगोर पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली सिवनी-मालवा नगर की बेटी मोनिका मालवीय ने यह कर दिखाया है कि गांव की बेटियां भी अब किसी से पीछे नहीं है। मोनिका के फार्मूले पर बनाए गए फ्यूल से अब राकेट उड़ेगा वह भी बिना प्रदूषण के। मोनिका ने अपना फाॅर्मूला नासा यूएसए, आईआईआईएसटी चेन्नई, आईआईआईएसटी तमिलनाडु, आईआईटी मुंबई, आईआईटी चेन्नई को भेजा था, जहां सघन परीक्षण के बाद फाॅर्मूला सफल पाया गया।

मोनिका को इस सफलता पर आईआईआईएसटी चेन्नई द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर जनवरी में मोनिका को दिल्ली में आयोजित राजीव गांधी नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। मोनिका सिवनी-मालवा नगर के निवासी वनविभाग में कार्यरत संजीव मालवीय की बेटी है। मोनिका ने 2008 में नेशनल मैथेमेटिकल ओलम्पियड एनएमओ में आठवें स्थान पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था और 2009 में इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलम्पियड आईएसओ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए एक्जाम में गोल्ड मेडिल के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। मोनिका की इस उपलब्धि पर हावर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए के लिए आमंत्रित किया गया था। इस संबंध में स्वयं मोनिका मालवीय ने बताया कि मेरा फाॅर्मूला बायो केमिकल पर आधारित है, जो कि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या का समाधान करेगा। इस फ्यूल से आसमान में उड़ने वाले राकेट, मिसाइल आदि में प्रयुक्त होने वाले ईंधन के कारण धरती पर होने वाले प्रदूषण को रोकेगा। इस फ्यूल से प्रदूषण की रक्षा तो होगी ही साथ में तापमान भी नियंत्रित रहेगा। मोनिका की इस उपलब्धि पर सभी सिवनी-मालवा नगरवासी गौरवान्वित है।
साभारः दैनिक जागरण

Check Also

सोयाबीन की नई किस्म से 15 फीसदी बढ़ेगा उत्पादन

फसल न गलेगी, न सूखेगी, बीमारियां भी होंगी कम मध्यप्रदेश : किसानों का पीला सोना …

Leave a Reply