मीडिया चौपाल 2016 में भागीदारी के लिये शीघ्र पंजीयन करें

 इस वर्ष 22-23 अक्टूबर, 2016 (शनिवार-रविवार) को

हरिद्वार में विकास और मीडिया के अंतरसंबंधों की पडताल होगी।

भोपाल। मीडिया चौपाल में आपका स्वागत है। संचार माध्यमों में संचारकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. संचारक ही संचार माध्यमों को आम जनता के लिए सरल, सहज, अनुकूल और उपयोगी बनाता है. इसीलिये संचार माध्यमों के सशक्तिकरण के साथ-साथ संचारकों का सशक्तिकरण भी आवश्यक है. कहा जा सकता है कि जन-माध्यमों के विकास के साथ-साथ उपयोगकर्ताओं और संचारकों का माध्यम सशक्तिकरण भी उतना ही जरूरी है. मीडिया चौपाल की अवधारणा संचार माध्यमों के साथ ही उसके उपयोगकर्ताओं और संचारकों के क्षमता संवर्धन से जुडी है. संचार माध्यम (मीडिया) के क्षेत्र में संगठित और असंगठित दोनों स्तरों पर प्रयास हो रहा है. इन प्रयासों को एक मंच प्रदान करना, संचार के विविध माध्यमों (मीडिया) के अभि
सरण (कन्वर्जेन्स) के लिए प्रयास करना, संचारकों का नेटवर्किंग करना मीडिया चौपाल का प्रमुख उद्देश्य है. मीडिया चौपाल के माध्यम से यह कोशिश होती है कि जन-कल्याण के मुद्दे, खासकर- विज्ञान, विकास, संस्कृति, समाज भी जन-माध्यमों के एजेंडे का हिस्सा बन सकें. संयोजक, मीडिया चौपाल दूरभाष: – +91-755-2765472 मोबाइल: – +91- 9425008648, 09425014260. spandanbhopal@gmail.com, anilsaumitra0@gmail.com

पंजीयन के लिये इस लिंक को देखें –

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfP8yhyA_dObBiYrwt-hFJawiMu_5O2gwQz-NNCX9xotpkibw/viewform

Check Also

विश्व मांगल्य सभा के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से की भेंट, सङ्गठन के कार्यक्रमो से राष्ट्रपति को कराया अवगत

श्रेष्ठ मातृ की निर्मिती एवं भारतीय संस्कृति की मूल संस्था ‘परिवार’ के सुसंस्कृत व दृढीकरण …

2 comments

  1. एक और मीडिया चौपाल की सफलता हेतु अग्रिम शुभकामना

  2. Atul Kumar patel

    I am a student of nafs

Leave a Reply