भोपाल । लगभग डेढ दशक पहले ऎतिहासिक धारावाहिक “चाणक्य” के कथानक और प्रस्तुतिकरण से देश-विदेश में चर्चित हुए डॉ. चन्द्रप्रकाश द्विवेदी भोपाल प्रवास पर आ रहे हैं। डॉ. द्विवेदी जी बहुमुखी प्रतिभा के व्यक्तित्व हैं। वे भारतीय मूल्य, संस्कृति और परम्पराओं के अध्येता भी हैं। डॉ. चन्द्रप्रकाश द्विवेदी ने ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित अमृता प्रीतम के उपन्यास “पिंजर” को बड़े परदे पर प्रस्तुत किया। दर्शकों को इस फिल्म ने काफी प्रभावित किया। इन दिनो एक फिल्म “मोहल्ला 80” बना रहे हैं। वाराणसी की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म का केन्द्र बिन्दु एक संस्कृत अध्यापक है, जिसकी भूमिका सन्नी देओल निभा रहे हैं। उनके साथ नायिका के तौर पर साक्षी तँवर काम कर रही हैं।
डॉ. चन्द्रप्रकाश द्विवेदी हम सभी के बीच में होंगे। हम इसे एक सुअवसर के रूप में देखते हैं। इनकी अनुभूतियों और कला, साहित्य, संस्कृति और परंपरा के बारे में विचारों से रु-ब-रु होना हम सभी के लिए रोचक, सार्थक और स्मरणीय होगा। सिनेमा, टेलीविजन और संस्कृति विषय पर व्याख्यान और संवाद का आयोजन 4 मार्च (रविवार) को प्रात: 10:30 बजे पलाश रेसीडेंसी के वार्ता कक्ष में होगा।