हिन्दी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री होंगे मुख्यअतिथि l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हिन्दी विषय पर होगा व्याख्यान l
भोपाल, 13 सितम्बर . अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय द्वारा हिन्दी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि होंगे. विवि के कुलपति प्रो. रामदेव भारद्वाज कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. विवि के कुलसचिव डा. सुनील कुमार पारे ने आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल यानि 14 सितम्बर को आयोजित यह कार्यक्रम विवि और भाषा प्रेमियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. दो वर्ष पूर्व इसी समय 10 वां विश्व हिन्दी सम्मलेन भोपाल में आयोजित हुआ था और मध्यप्रदेश शासन ने इस आयोजन की मेजबानी की थी. इस दिन हम सभी के लिए विशेष अवसर होता है जब हम हिन्दी के परिप्रेक्ष्य में जनाकांक्षाओं का विश्लेषण करते हैं.
इस दिन विश्वविद्यालय सहित तमाम शैक्षणिक, प्रशासनिक और भाषायी संस्थानों के द्वारा हिन्दी के सन्दर्भ में विभिन्न प्रतिबद्धताओं, अनुशंसाओं और अपेक्षाओं को स्मरण करने का अवसर भी है. कुलसचिव डा. पारे ने बताया कि हिन्दी दिवस का आयोजन आश्विन कृष्ण पक्ष की नवमी, विक्रम संवत 2074 को, तदनुसार 14 सितम्बर को सायं 5:30 बजे समन्वय भवन में होगा.
कुलसचिव डा. पारे ने इस आयोजन में भोपाल के विद्यार्थियों, अध्येताओं, शोधार्थियों के साथ-साथ हिन्दी भाषा प्रेमी शिक्षकों, संस्थानों के प्रमुखों, साहित्यकारों, पत्रकारों और बुद्धिजीवियों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति व भागीदारी का का आग्रह किया है.