बृजभूमि फाउंडेशन भोपाल शहर की 51 महिलाओं को सम्मानित करेगा

बीइंग माइंडफुल पत्रिका की संपादिका रितु शर्मा भी सम्मानित होंगी

स्पंदन फीचर्स, भोपाल l बृजभूमि फाउंडेशन मथुरा, भोपाल  में ‘नारी शक्ति को प्रणाम’ कार्यक्रम के तहत 51 महिलाओं का सम्मान करेगा। यह समारोह शुक्रवार 13 सितंबर 2019 को होगा। यह सम्मान महिला सशक्तिकरण के साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में प्रेरणादायी काम करने के लिए दिया जाएगा। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह नई पहल है जो उन महिलाओं के आत्मविश्वास को और बढ़ाएगी जिन्होंने स्वयं अपनी पहचान बनाई है। बृज भूमि फाउंडेशन ने बीईंग माइंडफुल पत्रिका की संपादिका और स्पीरिचुअल एक्टिविस्ट रितु शर्मा को भी सम्मान के लिए चयनित किया है l रितु शर्मा लेखन और गतिविधियों के माध्यम से व्यस्त जीवन में लोगों को शांत और सुखी रहने का गुर सिखा रही हैं l आप आईसीपीआर की जूनियर फेलो भी हैं l

इनके साथ ही भोपाल की रचना खरे, सिमाला प्रसाद, रितु घोष, प्रज्ञा तिवारी, डा. वीणा सिन्हा, सुलेखा भट्ट, श्रद्धा अग्रवाल, पूनम श्रोती, भक्ति शर्मा, प्रो. रेणु यादव, आरती पाण्डेय, अंशु गहलोत, डा. मीनू मिश्रा पाण्डेय, मेघा परमार, मोना कौरव और प्रीति सलूजा भी सम्मानित होंगी l

गौरतलब है कि बृज भूमि फाउंडेशन की मेंटर मथुरा सांसद एवं अभिनेत्री श्रीमती हेमा मालिनी है तथा मध्य प्रदेश की अध्यक्ष दीपाली सिन्हा है। अश्विनी चौधरी के नेतृत्व में बृज भूमि फाउंडेशन का नारी शक्ति को प्रणाम एक ऐसा अभियान है जो मथुरा से शुरू हुआ और देश के 52 शहरों में यह कार्यक्रम कर चुका है। भोपाल की अध्यक्ष शाज़िया शेख़ हैं l समारोह में कला, साहित्य, संस्कृति, कृषि, स्वास्थ्य, खेलकूद, फैशन, समाजसेवा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महिला सशक्तिकरण पर फोकस है और इसी दिशा में हमारी संस्था काम कर रही है।  यह सम्मान समारोह संस्था की ओर से देशभर में अलग-अलग शहरों में किया जा रहा है l इसकी थीम ‘नारी शक्ति को प्रणाम’ है। इनमें ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है जिन्होंने अपने क्षेत्र में असाधारण काम किया हो। बृजभूमि फाउंडेशन की यह ‘नारी शक्ति को प्रणाम’ मुहिम इस माह प्रदेश के चार प्रमुख महानगरों – भोपाल में 12 सितंबर, इंदौर में 13 सितंबर, जबलपुर में 15 सितंबर और ग्वालियर में 17 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इस अवॉर्ड के लिए उन प्रतिभाशाली महिलाओं को चयनित किया गया है जिनसे समाज प्रेरणा ले सके और जो नारी सशक्तिकरण का बेहतर उदाहरण हों ।

इन सम्मानितों में प्रो. रचना खरे भारत सरकार के राष्ट्रीय संस्थान योजना एवं वास्तुकला विद्यालय में संकायाध्यक्ष हैं l वे यहाँ शोध एवं फैकल्टी डेवेलपमेंट के पद पर कार्यरत हैं l प्रो. खरे मानव केंद्रित शोध केंद्र का संचालन करती हैं l उनका कार्य डिजाइन द्वारा दिव्यान्गों को सक्षम बनाने पर आधारित है l वे राष्ट्रीय एनजीओ द्रोण फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं l उन्हें अपने कार्यों के लिए फुलब्राईट एवं राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है l इन्हें पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम द्वारा ‘इंस्पायर्ड टीचर’ सम्मान से नवाजा जा चुका है l उल्लेखनीय है कि बृजभूमि फाउंडेशन द्वारा ग्वालियर घराने की प्रतिनिधि शास्त्रीय गायिका सुलेखा भट्ट को भी सम्मनित किया जा रहा है l आप मूर्धन्य गायिका और विदुषी वीणा सहस्त्रबुद्धे की शिष्या है । आपने विगत 25 वर्षों में देश के अनेक प्रतिष्ठित मंचों, जैसे – तानसेन समारोह, गोआ कला अकेडमी, बेंगलोर , कलकत्ता, नई दिल्ली, बनारस, चंडीगढ़ आदि स्थानों पर अपने गायन की प्रस्तुतियां दी है । आपके योगदान पर आपको संस्कृति मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन और उज्जैन विकास प्राधिकरण ने विक्रमादित्य अलंकरण, सुरमणि सम्मान,  बृहस्पति सम्मान, अभिनव कला सम्मान आदि से सम्मानित किया  गया है। आपके गायन से प्रभावित  होकर प्रसिद्ध से संगीतकार ए आर रहमान ने आपको  चेन्नई स्थित अपनी म्यूसिक कंसर्वेटरी में गायन और लेक्चर हेतु आमंत्रित किया है । आप आकाशवाणी और दूरदर्शन की ए ग्रेड कलाकार तथा आई सी सी आर की एम्पेनल्ड कलाकार है।

Check Also

भगवा से नफरत की राजनीति पर केरल हाईकोर्ट की रोक

भारत में छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने वाली जमात, सनातन धर्म में त्याग के प्रतीक …

Leave a Reply