मीडिया चौपाल 2022 में भागीदारी के लिये शीघ्र पंजीयन करें

नई दिल्ली। मीडिया चौपाल में आपका स्वागत है। पिछले 10 वर्षों से लगातार देश के विभन्न शहरों में मीडिया चौपाल का सफल अयोजन किया जाता रहा है, जिसमें देश भर के जाने माने संचारविद, समाजसेवी,पत्रकार, शिक्षाविद एवं वैज्ञानिक सम्मिलित होते रहे है।

मीडिया चौपाल की अवधारणा संचार माध्यमों के साथ ही उसके उपयोगकर्ताओं और संचारकों के क्षमता संवर्धन से जुडी है। संचार माध्यम (मीडिया) के क्षेत्र में संगठित और असंगठित दोनों स्तरों पर प्रयास हो रहा है। इन प्रयासों को एक मंच प्रदान करना, संचार के विविध माध्यमों (मीडिया) के अभिसरण (कन्वर्जेन्स) के लिए प्रयास करना, संचारकों का नेटवर्किंग करना मीडिया चौपाल का प्रमुख उद्देश्य है। मीडिया चौपाल के माध्यम से यह कोशिश होती है कि जन-कल्याण के मुद्दे, खासकर- विज्ञान, विकास, संस्कृति, समाज भी जन-माध्यमों के एजेंडे का हिस्सा बन सकें।

इस वर्ष “मीडिया चौपाल 2022” का आयोजन चंडीगढ़ में में 12-13 नवंबर को किया जा रहा है।

पंजीयन के लिये इस लिंक को देखें–

Check Also

मीडिया चौपाल 2016 में भागीदारी के लिये शीघ्र पंजीयन करें

 इस वर्ष 22-23 अक्टूबर, 2016 (शनिवार-रविवार) को हरिद्वार में विकास और मीडिया के अंतरसंबंधों की …

Leave a Reply