पिछले 10 वर्षों से लगातार देश के विभन्न शहरों में मीडिया चौपाल का सफल अयोजन किया जाता रहा है, जिसमें देश भर के जाने माने पत्रकार सम्मिलित होते रहे है।
इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य संचार माध्यम के क्षेत्र में संगठित और असंगठित दोनों ही प्रयासों को मंच प्रदान करना है, संचार के कई मध्यमों के अभिसरण के लिए प्रयास करना और संचारकों की नेटवर्किंग करना मीडिया चौपाल का प्रमुख उद्देश्य है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारी यह कोशिश होती है कि जन-कल्याण के मुद्दे इस एजेंडा का हिस्सा बन सके।
इस वर्ष “मीडिया चौपाल 2022” का आयोजन चंडीगढ़ में में 12-13 नवंबर को किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रानिक, प्रिंट और सोशल मीडिया से जुड़े 250 से अधिक पत्रकार भाग ले रहे हैं।