मीडिया महोत्सव के लिए 12 मार्च तक ही पंजीयन !

संचारकों और विशेषज्ञों का अनोखा जुटान . सीखने-सिखाने की अनूठी पहल !

सैकड़ों संचारक और दर्जनों विशेषज्ञ होंगे एक-दूसरे के आस-पास! 

31 मार्च और 01 अप्रैल, 2018 को भोपाल में आयोजित पहले मीडिया महोत्सव के लिए 300 से अधिक संचारकों ने अपना पंजीयन कर लिया है. जिनका पंजीयन हो चुका है आयोजन समिति उनके स्वागत की तैयारी कर रही है. आयोजन समिति के अनुसार पंजीयन की प्रक्रिया 12 मार्च तक चलेगी. मीडिया महोत्सव में भागीदारी के इच्छुक संचारक इस तारीख तक अपना पंजीयन कर सकते हैं. उसके बाद आनलाइन पंजीयन संभव नहीं होगा . कृपया शीघ्रता करें . इस लिंक पर पंजीयन कर सकते हैं : http://www.spandanfeatures.com/media-chaupal-registration/

मीडया महोत्सव के सम्बन्ध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं  : श्री कृपा शंकर चौबे – 9425628989

श्री कुणाल राज – 7987257315

Check Also

विश्व मांगल्य सभा के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से की भेंट, सङ्गठन के कार्यक्रमो से राष्ट्रपति को कराया अवगत

श्रेष्ठ मातृ की निर्मिती एवं भारतीय संस्कृति की मूल संस्था ‘परिवार’ के सुसंस्कृत व दृढीकरण …

3 comments

  1. इंटरेस्टेड , उम्मीद है मीडिया फ़ील्ड के न्यू कमर्स को काफीकुछ सीखने को मिलेगा.

  2. How much challeges to print or electronic media
    Of being social media …

Leave a Reply