मीडिया महोत्सव में आयेंगे समाज और मीडिया के दिग्गज

मीडिया और समाज के दिग्गजों के साथ होगा संचारकों का संवाद

इस लिंक पर जाकर पंजीयन करें – https://goo.gl/forms/YLOOCvNgTzMe5Rd03

इस वर्ष 31 मार्च-01 अप्रैल को आयोजित बहुप्रतीक्षित मीडिया महोत्सव 2018में उपस्थिति के लिए मीडिया, सुरक्षा और सभ्यता-संस्कृति के नामचीन विशेषज्ञों की उपस्थिति सुनिश्चित होने लगी है l  इन दिग्गजों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच, राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच और भारत-तिब्बत सहयोग मंच जैसे संगठनों को दिशा देने वाले इन्द्रेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार और लोकसभा अध्यक्षीय शोध पहल के मानद सलाहकार राहुल देव, जनसत्ता के सम्पादक मुकेश भारद्वाज, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के बलदेव भाई शर्मा, सीएसआईआर-निस्केयर के निदेशक डा. मनोज कुमार पटेरिया, मध्यप्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एस. के राउत और स्वराज पुरी, बरकतुल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो. प्रमोद के वर्मा, अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामदेव भारद्वाज, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला, मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के महानिदेशक डा. नवीनचंद्रा, भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविन्द्र कान्हेरे, वेब दुनिया के सम्पादक जयदीप कर्णिक प्रमुख हैं l

मीडिया महोत्सव दो दिवसीय और लगभग 8 सत्रों में संपन्न होगा l इन सत्रों में भारत की सुरक्षा के विविध आयाम और जनसंचार माध्यमों से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों – भारत की सुरक्षा : देश, काल, परिस्थिति के परिप्रेक्ष्य में, साइबर एवं डिजिटल युग में व्यक्ति, परिवार एवं समाज की सुरक्षा सुरक्षा, पांथिक एवं साम्प्रदायिक/मजहबी कट्टरता के दौर में सुरक्षा, भारत की सुरक्षा और मीडिया : अंतर्संबंधों की पड़ताल, भारत की सुरक्षा : राजनीति और मीडिया की नजर में, भारत की सुरक्षा : मीडिया, विज्ञान और टेक्नॉलाजी, सभ्यतागत एवं सांस्कृतिक सुरक्षा की चुनौतियां आदि पर गंभीर विमर्श होगा l मीडिया क्षेत्र में रूचि रखने वाले विद्यार्थी, अध्येता, अध्यापक, पत्रकार, साहित्यकार, ब्लॉगर, वेब संचालक, लेखक, मीडिया एक्टिविस्ट, संचारक, मत-निर्माता, रंगकर्मी, कला-धर्मी अपना पंजीयन करें और मीडिया महोत्सव में सहभागी हों इसी में हमारे प्रयासों की सार्थकता है l

Check Also

भोपाल मीडिया महोत्सव 2018 और प्रगतिशील बौद्धिक खुन्नस !

सोनाली मिश्र हाल ही में स्पंदन संस्था की तरफ से भोपाल में प्रतिवर्ष आयोजित होने …

One comment

Leave a Reply